Maharajganj News : 18 वनटांगिया गांवों में विकास की नई सुबह, जिला प्रशासन के विशेष अभियान से 2289 लोगों को मिली सरकारी योजनाओं की सौगात
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के वनटांगिया गांवों में विकास की किरण पहुंच गई है।डीएम अनुनय झा की पहल पर विशेष अभियान चला कर इन गांवों के लगभग शत–प्रतिशत लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया गया है। इस अभियान के जरिए प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड,वृद्धावस्था पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन ,दिव्यांग पेंशन ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ,स्पॉन्सरशिप योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना सहित नौ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वनटांगिया समुदाय को संतृप्त किया गया। जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर “सरकार आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत 20 फरवरी से 31 मार्च तक चला यह विशेष अभियान, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत कुमार श्रीवास्तव और डीपीआरओ श्रेया मिश्रा के नेतृत्व में संचालित हुआ। गांव-गांव जाकर संबंधित विभागों की टीमों ने पात्र लाभार्थियों का चयन कर मौके पर ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी की। इनमें से 2289 लोगों के आवेदन की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है, जबकि 19 लोगों के आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। इस अभियान के तहत इन 18 गांवों में कुल 22,847 लोगों को योजनाओं से संतृप्त किया गया है। यह पहल न केवल इन गांवों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई, बल्कि सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की मिसाल भी बन गई। इस दौरान विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांव–गांव जाकर लोगों के घरों पर दस्तक दी। ग्रामीणों के आवेदन मौके पर ही स्वीकार किए गए और सभी औपचारिकताएं तत्काल पूरी की गईं। इस प्रक्रिया ने लाभार्थियों को लंबी कागजी कार्रवाई और सरकारी दफ्तरों के चक्कर से मुक्ति दिलाई। अभियान की पारदर्शिता और त्वरित कार्यशैली की सराहना हर ओर हो रही है। इस पहल का एक खास क्षण तब आया जब मुख्यमंत्री ने जनपद भ्रमण के दौरान दो लाभार्थियों को स्वयं प्रमाण पत्र वितरित किए। यह नजारा वनटांगिया समुदाय के लिए गर्व और खुशी का प्रतीक बना। इन गांवों में लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी थी, लेकिन अब आवास, स्वास्थ्य, राशन और पेंशन जैसी सुविधाएं उनकी पहुंच में हैं।जिला प्रशासन का यह प्रयास वनटांगिया समुदाय के जीवन में बदलाव की एक बड़ी कहानी लिख रहा है। इस अभियान ने न केवल उनकी सामाजिक–आर्थिक स्थिति को मजबूत किया, बल्कि सरकार और जनता के बीच विश्वास का सेतु भी स्थापित किया। यह कदम समावेशी विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। डीएम अनुनय झा ने बताया कि जो भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं हैं वनटांगिया गांव में पहुंच नहीं पा रही थी। जिससे एक विशेष अभियान चला कर हर वनटांगिया गांव में कैंप लगा कर जो भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं थी उनको शत प्रतिशत उपलब्ध कराया गया है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल